नहर के बंबा में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबकर मौत
By भाषा | Updated: July 25, 2021 18:47 IST2021-07-25T18:47:02+5:302021-07-25T18:47:02+5:30

नहर के बंबा में नहाने गई दो सगी बहनों की डूबकर मौत
एटा (उप्र) 25 जुलाई उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक नहर के बंबा में नहाने में गयी छह से आठ वर्ष की दो सगी बहनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस के अनुसार जिले के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में दो सगी बहनें रानी (आठ) और वीरू (छह) बंबा (नहर से निकलने वाला नाला) में नहाने गई थीं लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों उसमें डूब गईं। उन्होंने बताया कि दोनों के शव ग्रामीणों ने ढूंढ कर बाहर निकाला।
प्रभारी निरीक्षक अवागढ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि रानी और वीरू बंबा में नहाने गईं थीं, लेकिन नहर से पानी छोड़ देने के कारण बंबा का जलस्तर बढ़ गया और छोटी होने के कारण दोनों की उसमें डूबने से मौत हो गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।