मुंबई में ईद-ए-मिलाद पर पांच पांच ट्रकों के साथ दो जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी

By भाषा | Updated: October 18, 2021 22:31 IST2021-10-18T22:31:28+5:302021-10-18T22:31:28+5:30

Two processions with five trucks allowed for Eid-e-Milad in Mumbai | मुंबई में ईद-ए-मिलाद पर पांच पांच ट्रकों के साथ दो जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी

मुंबई में ईद-ए-मिलाद पर पांच पांच ट्रकों के साथ दो जुलूस निकालने की अनुमति दी गयी

मुंबई, 18 अक्टूबर मुंबई में मंगलवार को ईद-ए-मिलाद के मौके पर पांच-पांच ट्रकों के साथ केवल दो जुलूस निकालने की अनमुति दी गयी है और हर ट्रक पर बस पांच लोग ही होने चाहिए।

एक अधिकारी ने बताया कि एक जुलूस शहर में और दूसरा उपनगरीय क्षेत्र में निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हर जुलूस में पांच पांच ट्रक एवं हर ट्रक पर अधिकतम पांच लोग होंगे। स्थानीय पुलिस से पूर्वानुमति लेनी होगी एवं मास्क लगाने, हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने एवं आपस में दूरी रखने जैसे सभी कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। ’’

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय थानों के कर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियां तथा स्थानीय हथियार इकाई के 700 कर्मी एवं होमगार्ड के500 जवान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तैनात किये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two processions with five trucks allowed for Eid-e-Milad in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे