आगरा के डाक्टर अपहरण में शामिल दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 26, 2021 21:02 IST2021-07-26T21:02:27+5:302021-07-26T21:02:27+5:30

Two prize crooks involved in the abduction of Agra doctor arrested | आगरा के डाक्टर अपहरण में शामिल दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

आगरा के डाक्टर अपहरण में शामिल दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

धौलपुर, 26 जुलाई राजस्थान पुलिस ने आगरा के सर्जन डा. उमाकांत गुप्ता के अपहरण में कथित रूप से शामिल रहे दो बदमाश भोला वरामकेश को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपियों- भोला और रामकेश कब्जे से जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी पर आगरा पुलिस ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

उल्लेखनीय 13 जुलाई की रात को अज्ञात बदमाशों ने आगरा की ट्रांस यमुना कालोनी निवासी सर्जन डा. उमाकांत गुप्ता को आगरा के एत्मादौला क्षेत्र में उनके क्लीनिक से घर वापस लौटते समय अगवा कर लिया था। गुप्ता को धौलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से चंबल के बीहड में 15 जुलाई की सुबह बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two prize crooks involved in the abduction of Agra doctor arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे