पंजाब के जगरांव शहर में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
By भाषा | Updated: May 15, 2021 23:44 IST2021-05-15T23:44:34+5:302021-05-15T23:44:34+5:30

पंजाब के जगरांव शहर में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या
लुधियाना 15 मई पंजाब के लुधियाना से 45 किलोमीटर दूर जगरांव शहर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
यह घटना उस समय हुई जब दोनों पुलिसकर्मी एक ट्रक का पीछा कर रहे थे कि तभी कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक जी एस बैंस ने बताया कि इस घटना में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भगवान सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल एएसआई दलविंदर सिंह ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
दोनों पुलिसकर्मी जगरांव में अपराध जांच शाखा में तैनात थे।
इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लुधियाना और उसके आस-पास के जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस इस मामले को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, कुख्यात अपराधियों से जोड़कर देख रही है। घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।