महाराष्ट्र के नागपुर में रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Published: May 18, 2021 01:20 PM2021-05-18T13:20:36+5:302021-05-18T13:20:36+5:30

Two policemen arrested for taking bribe in Nagpur, Maharashtra | महाराष्ट्र के नागपुर में रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नागपुर में रिश्वत लेते दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार

नागपुर, 18 मई महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (एसीबी) ने चोरी के एक मामले में आरोपी से कथित तौर पर पांच हजार रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिस उप निरीक्षक और एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है। एसीबी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 12 मई को नागपुर के पाचगांव इलाके में एक निर्माण कंपनी के ट्रक से डीजल चोरी हुआ था। कंपनी के मैनेजर ने ट्रक चालक के खिलाफ कुही पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने बताया कि उसने डीजल एक ढाबे वाले को बेच दिया। इसके बाद चोरी के आरोप में ढाबा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उसे जमानत भी मिल गई।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के दौरान उप निरीक्षक भरत रमेश थिटे (30) ने मामले के निबटारे के लिए आरोपी ढाबा मालिक से कथित तौर पर दस हजार रूपये की रिश्वत मांगी। इस पर ढाबा मालिक ने एसीबी से संपर्क किया।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसीबी ने जाल बिछाया और कांस्टेबल अमित शंकर पवार (28) को रिश्वत की रकम में से पांच हजार रूपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पवार उप निरीक्षक की तरफ से रिश्वत ले रहा था।

दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two policemen arrested for taking bribe in Nagpur, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे