पश्चिम बंगाल में संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:16 IST2021-01-05T22:16:16+5:302021-01-05T22:16:16+5:30

Two people killed in stampede in concert in West Bengal | पश्चिम बंगाल में संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में दो लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में संगीत कार्यक्रम में भगदड़ में दो लोगों की मौत

कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल), पांच जनवरी पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग जिले में संगीत कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में जुटे लोगों के कारण मची भगदड़ में दो महिलाओं की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को इस बारे में बताया।

कलिम्पोंग के पुलिस अधीक्षक हरिकृष्णा पई ने बताया कि रविवार रात यहां मेला मैदान में भीड़ जुटी थी, जिसके कारण टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘भगदड़ में छह लोग घायल हो गए थे और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। उनमें से दो लोगों की मौत हो गयी। घायलों में से एक को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भेज दिया गया और दूसरे घायलों का कलिम्पोंग अस्पताल में उपचार चल रहा है।’’

क्या कार्यक्रम के आयोजकों ने रविवार रात हुए कार्यक्रम के लिए अनुमति ली थी और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक मामला दर्ज किया गया है।

दोनों मृतकों की पहचान चंद्रलोक इलाके की निवासी अनिता छेत्री (40) और बनिता गुरुंग (46) के तौर पर हुई।

पश्चिम बंगाल के पर्यटन मंत्री गौतम देव और गोरखालैंड क्षेत्रीय परिषद (जीटीए) के अध्यक्ष अनित थापा ने मृतकों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें दो-दो लाख रुपये के चेक प्रदान किए। दार्जिलिंग के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जांच कराने का आग्रह किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people killed in stampede in concert in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे