गोंडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 10, 2020 12:22 IST2020-12-10T12:22:50+5:302020-12-10T12:22:50+5:30

गोंडा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
गोंडा (उप्र), 10 दिसम्बर गोंडा जिले में वजीरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहराइच-अयोध्या राजमार्ग पर बुधवार रात हुए एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र का मंगुरा बाजार निवासी सुनील कुमार (45) और उसका भतीजा करन कुमार (18) किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वजीरगंज आए थे। घर लौटते समय बहराइच-अयोध्या राजमार्ग पर राजा सगरा के पास घने कोहरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।