पश्चिम बंगाल में सीमा के पास दो लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद

By भाषा | Updated: August 11, 2021 01:04 IST2021-08-11T01:04:05+5:302021-08-11T01:04:05+5:30

Two people arrested near the border in West Bengal, Bangladesh passport recovered | पश्चिम बंगाल में सीमा के पास दो लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद

पश्चिम बंगाल में सीमा के पास दो लोग गिरफ्तार, बांग्लादेश का पासपोर्ट बरामद

कोलकाता, 10 अगस्त सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से नौ बांग्लादेशी पासपोर्ट बरामद किए गए।

पेट्रापोल में एकीकृत जांच चौकी पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों की एक टीम ने सोमवार को वाहन की तलाशी ली और वाहन से पड़ोसी देश के नौ पासपोर्ट बरामद किए। बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि मिनी ट्रक के चालक और उसके सहायक को पकड़ लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि एक व्यक्ति ने पासपोर्ट दिया था और उसे सीमा के दूसरी ओर स्थित बेनापोल में किसी को देने के लिए कहा था। बयान के अनुसार, वाहन चालक के सहायक ने दावा किया कि उसे इसकी जानकारी नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two people arrested near the border in West Bengal, Bangladesh passport recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे