लाइव न्यूज़ :

दिल्ली की रोहिणी जेल में कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:31 IST

Open in App

दिल्ली कारागार विभाग राष्ट्रीय राजधानी की रोहिणी जेल के कैदियों के लिए दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक चार महीने का इलेक्ट्रीशियन कोर्स और छह महीने का ऑटोमोबाइल से जुड़ा कोर्स सितंबर से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) जन शिक्षण संस्थान प्रयास सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम के तहत कैदियों को प्रशिक्षण देगा। उन्होंने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए कुल 40 कैदियों का चयन किया गया है। सप्ताह में पांच दिन दो घंटे की कक्षाएं होंगी। पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद, कैदियों को एक प्रमाण पत्र मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि जेल विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है और जल्द ही एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने कहा कि परियोजना के तहत, प्रशिक्षक कैदियों को जीवन कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे एक नया जीवन शुरू कर सकें और जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने सहित कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन किया जाए। रोहिणी जेल में पहला कोविड मामला पिछले साल 13 मई को सामने आया था। फिलहाल जेल के अंदर कोई संक्रमित मरीज नहीं है। इस बीच, शहर की तीन जेलों- तिहाड़, मंडोली और रोहिणी में टीकाकरण की प्रक्रिया चल रही है और अब तक कैदियों को कोविड-19 के कुल 10,885 टीके दिए जा चुके हैं। जेल विभाग ने 18 मार्च को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कैदियों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया था, जबकि 18-44 आयु वर्ग के कैदियों का टीकाकरण 18 मई से शुरू हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेयूपी: जेल में महिला कैदी भी देख सकेंगी करवा चौथ का चांद, पहन सकेंगी 'मंगलसूत्र', जेल नियमावली में हुआ बदलाव

भारतदिल्ली की तीन जेलों में कोविड टीकों की 11,000 से अधिक खुराक लगाई गयीं

भारतदिल्ली कारागार में कैदियों को टीके की 10 हजार से ज्यादा खुराक दी गई

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई