ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: March 6, 2021 11:48 IST2021-03-06T11:48:50+5:302021-03-06T11:48:50+5:30

ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
बलिया (उप्र), छह मार्च जिले के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के मझौली ग्राम के निकट शुक्रवार रात ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर होने के कारण मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बलिया-बांसडीह मार्ग पर मनीष गुप्ता (22) अपने मित्र मंजय पासवान (26) के साथ मोटरसाइकिल से बांसडीह से अपने गांव श्रीपुर लौट रहे थे। रास्ते में मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गयी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची तथा दोनों घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।