दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: March 19, 2021 16:04 IST2021-03-19T16:04:53+5:302021-03-19T16:04:53+5:30

दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
बलिया (उत्तर प्रदेश), 19 मार्च जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बिहार राज्य के भोजपुर इलाका के गौरा बाजार निवासी संदीप राय (26) व अरुण यादव (35) जयनगर स्थित अरुण की ससुराल से कल रात मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बांसडीह पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।