वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

By भाषा | Updated: July 14, 2021 12:32 IST2021-07-14T12:32:27+5:302021-07-14T12:32:27+5:30

Two motorcycle riders died due to collision with a vehicle | वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

फतेहपुर (उप्र), 14 जुलाई फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

कल्यानपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा नौ बजे रेवाड़ी चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतकों में एक की पहचान कानपुर देहात जिले के रहने वाले अनूप यादव (35) के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है।

वर्मा ने बताया कि दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए हैं और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two motorcycle riders died due to collision with a vehicle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे