नक्सलियों को विस्फोटक और हथियारों आपूर्ति करने के आरोप में और दो लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 09:57 PM2021-07-12T21:57:52+5:302021-07-12T21:57:52+5:30

Two more people arrested for supplying explosives and weapons to Naxalites | नक्सलियों को विस्फोटक और हथियारों आपूर्ति करने के आरोप में और दो लोग गिरफ्तार

नक्सलियों को विस्फोटक और हथियारों आपूर्ति करने के आरोप में और दो लोग गिरफ्तार

बालाघाट (मध्य प्रदेश), 12 जुलाई मध्यप्रदेश पुलिस ने नक्सलियों को हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान की आपूर्ति करने के आरोप में और दो लोगों को सोमवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अब तक दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर और हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। इससे पहले पुलिस ने सात जुलाई को बालाघाट में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नक्सलियों को आपूर्ति किए जाने वाले गोला-बारूद, विस्फोटक और अन्य सामान बरामद किए थे।

बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिषेक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के आमगांव से बचन खंडारे और मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के बोरवान गांव से बलजुर उइके को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक कुल दस लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि नक्सलियों को सामान आपूर्ति करने वाले इन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दल मुंबई, मध्य प्रदेश के धार और बड़वानी और राजस्थान के कोटा भेजे गए हैं।

इस बीच, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, 486 कारतूस और दो दूरबीन बरामद की है। यह दूरबीनें पहले गिरफ्तार किए गए एक आरोपी घनश्याम आचले के घर में जमीन के नीचे दबी मिली थीं।

तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, और छत्तीसगढ़ में सक्रिय नक्सली दलमों को हथियार और गोला-बारुद सहित अन्य इस्तेमाल के सामान की आपूर्ति करते थे। इस सामानों में आधुनिक हथियार, विस्फोटक, दूरबीन, मोबाइल, एलईडी टॉर्च, छतरियां और तंबू शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इससे पहले सात जुलाई को पुलिस ने नक्सलियों को सामान की आपूर्ति करने के आरोप में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान से आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से मैगजीन, एके-47 राइफल, जिलेटिन की आठ छड़े, एक एलईडी टॉर्च, एयर पंप, कपड़े, तंबू और अन्य सामान जब्त किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two more people arrested for supplying explosives and weapons to Naxalites

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे