ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

By भाषा | Updated: May 12, 2021 10:38 IST2021-05-12T10:38:29+5:302021-05-12T10:38:29+5:30

Two miscreants who looted in auto rickshaws, injured in an encounter with the police | ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

नोएडा, 12 मई ऑटो रिक्शा में सवारियों को बैठा कर कथित रूप से लूटपाट करने वाले एक गिरोह के दो बदमाशों के साथ थाना सेक्टर 58 पुलिस की मंगलवार रात को मुठभेड़ हो गई जिसमें पुलिस की गोली लगने से दोनों घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को यहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को ऑटो रिक्शा में सवार दो बदमाशों ने इरफान और एक अन्य व्यक्ति को लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट की।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सिंह के अनुसार मंगलवार देर रात को एनआईबी चौकी के पास ऑटो रिक्शा में सवार होकर आते हुए दो बदमाश दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रूकने का इशारा किया तो, बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस कर्मियों पर गोली चलाना शुरू कर दिया।

सिंह ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाश जख्मी हो गये।

अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान साहिबाबाद निवासी सलमान और दिलशाद के रूप में हुई है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, एक पिस्तौल, लूट में प्रयोग होने वाला ऑटो रिक्शा तथा विभिन्न जगहों से लूटे हुए चार मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने एनसीआर में ऑटो रिक्शा में लिफ्ट देकर अनेक लोगों से लूटपाट करने की बात स्वीकार की है। इन बदमाशों पर पहले भी लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two miscreants who looted in auto rickshaws, injured in an encounter with the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे