सड़क हादसे में दो नाबालिग बहनों की मौत, भाई घायल

By भाषा | Updated: June 5, 2021 14:13 IST2021-06-05T14:13:33+5:302021-06-05T14:13:33+5:30

Two minor sisters killed in road accident, brother injured | सड़क हादसे में दो नाबालिग बहनों की मौत, भाई घायल

सड़क हादसे में दो नाबालिग बहनों की मौत, भाई घायल

फतेहपुर (उप्र), पांच जून फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो नाबालिग बहनों की मौत हो गयी, जबकि उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।

खागा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक गयादत्त मिश्रा ने बताया कि सुल्तानपुर घोष थाने के सराय भंडरा गांव में राम सुमेर की बेटियां रानी (12), बिटान (10) व बेटा शिवओम (14) शनिवार सुबह करीब नौ बजे घर से खेत जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने तीनों को कुचल दिया। इस हादसे में बिटान की मौके पर मौत हो गई, जबकि रानी ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल शिवओम का अभी इलाज चल रहा है। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two minor sisters killed in road accident, brother injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे