नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 22, 2021 14:54 IST2021-08-22T14:54:41+5:302021-08-22T14:54:41+5:30

Two members of the gang who cheated on the pretext of job arrested | नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर नोएडा पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि पांच दिन पहले भंगेल गांव निवासी हेतराम ने फेज-2 थाने में दो लोगों के खिलाफ शिकायत देकर आरोप लगाया था कि उन लोगों ने भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर उससे सात लाख रुपये ठगे हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हेतराम ने शिकायत दर्ज करायी है कि भारतीय खाद्य निगम में नौकरी दिलवाने के नाम पर रवि रंजन कुमार झा और उसके साथियों ने उससे 7 लाख रुपये की ठगी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में आज रवि रंजन तथा उसके एक सहयोगी कैलाश को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को आरोपियों के पास से विभिन्न सरकारी दफ्तरों की मुहरें, फर्जी नियुक्ति पत्र, लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और उन लोगों की जानकारी मिली है, जो संभवत: उनकी ठगी के शिकार हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of the gang who cheated on the pretext of job arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Noida Police