मप्र में गांजे की ऑनलाइन तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 14, 2021 00:06 IST2021-11-14T00:06:26+5:302021-11-14T00:06:26+5:30

Two members of gang involved in online smuggling of ganja arrested in MP | मप्र में गांजे की ऑनलाइन तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

मप्र में गांजे की ऑनलाइन तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

भिंड, 13 नवंबर मध्य प्रदेश के भिंड में पुलिस ने शनिवार को गांजे की ऑनलाइन बिक्री करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए इसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है।

भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सूचना मिलने पर कल्लू पवैया (30) और ढाबा मालिक बृजेंद्र तोमर (35) को शनिवार को भिंड के ग्वालियर रोड से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया, ‘‘कल्लू ने विशाखापत्तनम में अपनी फर्म को फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर से एक प्रतिष्ठित ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी में कढ़ी पत्ता बेचने के लिए पंजीकृत कर रखा था। इसके जरिए कढ़ी पत्ते के नाम पर ग्वालियर, भोपाल, कोटा, आगरा और देश के अन्य हिस्सों में गांजा मंगवाया जाता था। बृजेंद्र इस व्यवसाय में कल्लू की मदद करता था।’’

एसपी ने कहा कि इस तरीके से कल्लू अब तक एक करोड़ दस लाख रुपये का कारोबार कर एक टन गांजा बेच चुका है। उन्होंने कहा कि कल्लू ने फर्जी पैन नंबर और जीएसटी नंबर आदि के साथ अपनी कंपनी चलाई और ई-कॉमर्स कंपनी को भी इस कारोबार में 66.66 प्रतिशत का लाभ मिला।

उन्होंने कहा कि आरोपी एक प्रमुख ई कॉमर्स कंपनी के माध्यम से अपने गिरोह का संचालन कर रहे थे और इस कंपनी को भी दो तिहाई लाभ मिल रहा था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस तरह मादक पदार्थ के कारोबार के लिए अपना मंच प्रदान करने के लिए क्या ई-कॉमर्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है, इसकी जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two members of gang involved in online smuggling of ganja arrested in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे