जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 26, 2021 17:56 IST2021-02-26T17:56:56+5:302021-02-26T17:56:56+5:30

Two Lashkar-e-Toiba militants arrested in Bandipora district of Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में लश्कर ए तय्यबा के दो आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर, 26 फरवरी जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “गोपनीय सूचना के आधार पर सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तय्यबा के दो सदस्यों को हाजिन शहर के बोनिकन मोहल्ला से गिरफ्तार किया।”

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के पास से हथियार, दो हैंड ग्रेनेड और एके 47 राइफल की आठ गोलियां बरामद की।

प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान गुलाम मोहिउद्दीन खान और रियाज अहमद बट के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा, “प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लश्कर ए तय्यबा के लिए काम कर रहे थे और सुम्बल तथा हाजिन क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को आश्रय और अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Lashkar-e-Toiba militants arrested in Bandipora district of Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे