जयपुर, चार फरवरी राजस्थान के अजमेर जिले के जवाजा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक ट्रेलर और कंटेनर की भिड़ंत में ट्रेलर चालक और खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि हादसा ब्यावर-उदयपुर राजमार्ग पर नरबदखेड़ा के पास जवाजा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। ट्रेलर और कंटेंनर की भिड़ंत के बाद ट्रेलर में लगी आग में चालक और खलासी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कालू गुर्जर (चालक) और बीरबल गुर्जर (खलासी) के रूप में हुई है। वहीं कंटेनर का चालक और खलासी वाहन से बाहर निकल गये और दोनों कहां गये इस बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।