मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 10, 2021 14:04 IST2021-08-10T14:04:23+5:302021-08-10T14:04:23+5:30

Two killed in a collision between a motorcycle and a car | मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत

मोटरसाइकिल और कार के बीच टक्कर में दो लोगों की मौत

बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 10 अगस्त उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र में मोटरसाइकिल और कार के बीच हुई टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात अखिलेश (50) अनोखीलाल (45) और पुजारी (40) मोटरसाइकिल से तुलसीपुर की तरफ आ रहे थे। चीनी मिल के पास सामने से आ रही एक कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार अखिलेश और अनोखीलाल की मौके पर मौत हो गयी जबकि पुजारी को गम्भीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two killed in a collision between a motorcycle and a car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे