कश्मीर में एसपीओ, उनके परिवार की हत्या में शामिल थे जैश के दो आतंकी: आईजी पुलिस

By भाषा | Updated: June 28, 2021 15:23 IST2021-06-28T15:23:14+5:302021-06-28T15:23:14+5:30

Two Jaish terrorists were involved in the killing of SPO, his family in Kashmir: IG Police | कश्मीर में एसपीओ, उनके परिवार की हत्या में शामिल थे जैश के दो आतंकी: आईजी पुलिस

कश्मीर में एसपीओ, उनके परिवार की हत्या में शामिल थे जैश के दो आतंकी: आईजी पुलिस

श्रीनगर, 28 जून जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी और बेटी की हत्या में एक विदेशी नागरिक समेत जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादी शामिल थे। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि एसपीओ फैयाज अहमद की पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोली चला दी।

कुमार ने संवाददाताओं से कहा, “इस क्षेत्र में आतंकवादियों की गतिविधि देखी गई है। पिछली रात, दो आतंकवादी आये थे जिसमें से एक विदेशी आतंकी जान पड़ता है।” आईजी पुलिस एसपीओ के परिवार वालों से मिले और उन्हें सांत्वना दी।

उन्होंने कहा, “उन्होंने (आतंकवादियों ने) हमारे एसपीओ पर अंधाधुंध गोलियां चलायीं। उनकी पत्नी और बेटी ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आतंकवादियों ने उन पर भी गोलियां चलायीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।”

यह पूछे जाने पर कि वारदात में कौन सा आतंकी संगठन शामिल था, कुमार ने कहा, “जाहिर है कि इस क्षेत्र में जैश ए मोहम्मद की गतिविधि देखी गई है। इसलिए यह जैश का ही काम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Jaish terrorists were involved in the killing of SPO, his family in Kashmir: IG Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे