मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में दो आईईडी विस्फोटक बरामद
By भाषा | Updated: September 10, 2021 22:38 IST2021-09-10T22:38:48+5:302021-09-10T22:38:48+5:30

मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में दो आईईडी विस्फोटक बरामद
तुरा, 10 सितंबर मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स जिले में राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त अभियान में कम से कम दो देसी बम या आईईडी विस्फोटक बरामद किये गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौ और 10 सितंबर की दरम्यानी रात को चलाये गए अभियान में टिकरीकिल्ला शहर के पास मेंगोचिगरे गांव में यह विस्फोटक बरामद किये गए।
गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए यह अभियान चलाया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि अपराधियों के एक समूह ने देसी बम छुपाये हैं। पुलिस अधीक्षक, डब्ल्यूजीएच, विवेकानंद सिंह राठौड़ ने कहा ''यह अभियान नौ सितंबर और 10 सितंबर की दरम्यानी रात को चलाया गया और दो आईईडी विस्फोटक (3.25 किलोग्राम क्लास दो) तथा तीन डेटोनेटर बरामद किये गए।''
उन्होंने बताया कि विस्फोटक सामग्री कानून 1908 की धारा पांच के तहत टिकरीकिल्ला पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। एसपी ने कहा कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया जिसने बमों को निष्क्रिय कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।