जम्मू कश्मीर में हिज्बुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

By भाषा | Updated: August 9, 2021 22:08 IST2021-08-09T22:08:47+5:302021-08-09T22:08:47+5:30

Two Hizbul terrorists arrested in Jammu and Kashmir, operation of security forces continues | जम्मू कश्मीर में हिज्बुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

जम्मू कश्मीर में हिज्बुल के दो आतंकवादी गिरफ्तार, सुरक्षा बलों का अभियान जारी

जम्मू, नौ अगस्त स्वतंत्रता दिवस से पहले जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुरक्षा बलों ने सोमवार को हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया तथा जम्मू क्षेत्र में आतंकियों के ठिकाने से बड़े पैमाने पर हथियार एवं कारतूस बरामद कर एक ‘‘बड़ी आतंकी गतिविधि’’ को टाल दिया है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के किश्तवाड़, पुंछ, रजौरी, साम्बा एवं जम्मू जिलों में पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया था, इसी दौरान यह सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि इससे पहले क्षेत्र में कुछ संदिग्ध लोगों के घूमने के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी ।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये दो आतंकवादियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी यासिर हुसैन एवं उस्मान कादिर के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि दोनों दच्छन के रहने वाले हैं और इन्हें किश्तवाड़ जिले के टांडेर इलाके के कलैनगस्सू से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये दोनों हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुये थे ।

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों पांच अगस्त को अपने घर से लापता हो गये थे और दो दिन बाद यह पता चला कि दोनों आतंकवादी संगठन में शामिल हो गये हैं ।

उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि रविवार को इलाके में उनकी उपस्थिति के बारे में गुप्त सूचना मिली थी । इसके बाद पुलिस ने सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ मिल कर संयुक्त अभियान चलाया जिसके बाद यह गिरफ्तारी हुयी ।

प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से दो ग्रेनेड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल) और एक वायरलेस सेट बरामद किया गया है ।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पुंछ जिले के एक ठिकाने से सोमवार को बताया कि बड़ी मात्रा में हथियार एवं कारतूस का जखीरा बरामद कर स्वतंत्रता दिवस से पहले एक ‘‘बड़ी आतंकवादी गतिविधि’’ को टाल दिया ।

सीमा सुरक्षा बल के पुलिस उप महानिरीक्षक एसपीएस संधू ने बताया कि मेंढर सेक्टर के मनकोट तहसील के संगद इलाके में तलाश अभियान के दौरान दो एके-47 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, चार हथगोले और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए।

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता संधू ने कहा कि यह संयुक्त अभियान राष्ट्रीय राइफल्स, स्थानीय पुलिस के एसओजी समूह के साथ आज सुबह जंगलात इलाके में चलाया गया जिसमें आतंकवादियों के ठिकाने का पता चला ।

डीआईजी ने बताया कि ठिकाने से जो चीजें बरामद हुयी उनमें, 257 कारतूस के साथ चार एके-47 मैग्जीन, 68 कारतूस के साथ पिस्तौल की एक मैग्जीन, एक रेडियो सेट, 13 डेटोनेटर, चीनी हथगोले के लीवर के साथ 15 फ्यूज डेटोनेटर, 12 बैटरी मोबाइल चार्जर तथा नौ वोल्ट की दो बैटरी शामिल हैं ।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस एवं सुरक्षा बल ने अखनूर सीमा क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया । इसी तरह का तलाश अभियान पुलिस एवं सेना ने जम्मू पठानकोट राजमार्ग पर साम्बा के महेश्वर इलाके में चलाया । अधिकारी ने बताया कि इन दोनों अभियानों में कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ ।

शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने साम्बा जिले के राजपुरा इलाके के सारथिन गांव में संयुक्त अभियान के दौरान दो पिस्तौल, पांच मैग्जीन, 122 कारतूस एवं एक साइलेंसर बरामद किया ।

अधिकारी ने बताया कि इस बृहद तलाश अभियान के चौथे दिन रजौरी जिले के थानामंडी क्षेत्र के जंगलों में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकवादी सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पिछले सप्ताह मारे गये थे ।

उल्लेखनीय है कि जुलाई में सुंदरबनी एवं नौशेरा में सेना ने दो अलग अलग घटनाक्रमों में आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुये चार आतंकियों को मार गिराया था । इसमें सेना के दो जवान भी मारे गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Hizbul terrorists arrested in Jammu and Kashmir, operation of security forces continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे