पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल परिचालन बाधित होने से 14 ट्रेनें हुई रद्द

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 25, 2023 10:31 AM2023-06-25T10:31:21+5:302023-06-25T10:34:27+5:30

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। यह हादसा तब हुई जब अपने ट्रैक पर गुजर रही एक मालगाड़ी मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई और उस ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।

Two goods trains collided in Bankura, West Bengal, 12 coaches derailed, 14 trains canceled due to disruption of rail operations | पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल परिचालन बाधित होने से 14 ट्रेनें हुई रद्द

पश्चिम बंगाल के बांकुरा में दो मालगाड़ियों की टक्कर, 12 डिब्बे पटरी से उतरे, रेल परिचालन बाधित होने से 14 ट्रेनें हुई रद्द

Highlightsपश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्करएक मालगाड़ी मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गईहादसे के कारण 14 ट्रेनें रद्द की गईं, 3 का मार्ग बदला गया और 2 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है है

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के बांकुरा में रविवार की सुबह 4 बजे ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अपने ट्रैक पर गुजर रही एक मालगाड़ी मेन लाइन के बजाय लूप लाइन में घुस गई और उस ट्रैक पर खड़ी दूसरी मालगाड़ी से टकरा गई।

दोनों मालगाड़ियों के बीच यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 12 डिब्बे पटरियों से उततर गये हैं। वहीं घटना में मालगाड़ी का लोको पायलट भी घायल हो गया है। हादसे के बाद पटरियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण खड़गपुर-बांकुरा-आद्रा लाइन पर रेल परिचालन फौरी तौर पर रोक दिया गया है।

हादसे के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने घटना के संबंध में कहा, "एक मालगाड़ी लूप लाइन में खड़ी थी और दूसरी ट्रेन को सिग्नल पर रुकना था, लेकिन वह लाल सिग्नल से आगे निकल गई। जिसके कारण दोनों मालगाड़ियों में टक्कर हो गई और वो पटरी से उतर गईं। फिलहाल उस रूट पर रेल यात्रा थम गई है।"

सीपीआरओ आदित्य चौधरी ने आगे बताया कि मौके पर मौजूद रेलवे अधिकारी रेल परिचालन की बहाली का काम कर रहे थे, जो सुबह लगभग 7:30 बजे पूरा हुआ और पहली ट्रेन लगभग 8.30 बजे दुर्घटना स्थल से हटा दी गई है। हादसे के कारण अभी तक 14 ट्रेनें रद्द की गईं, 3 का मार्ग बदला गया और 2 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। 

Web Title: Two goods trains collided in Bankura, West Bengal, 12 coaches derailed, 14 trains canceled due to disruption of rail operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे