आगरा में टैंकर की टक्कर से स्कूटर सवार दो दोस्तों की मौत

By भाषा | Updated: April 28, 2021 01:46 IST2021-04-28T01:46:22+5:302021-04-28T01:46:22+5:30

Two friends riding a scooter died in a collision with a tanker in Agra | आगरा में टैंकर की टक्कर से स्कूटर सवार दो दोस्तों की मौत

आगरा में टैंकर की टक्कर से स्कूटर सवार दो दोस्तों की मौत

आगरा (उप्र), 27 अप्रैल आगरा जिले में डौकी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले बमरौली कटारा गांव में मंगलवार दोपहर को एक टैंकर ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान देव भारती (18) तथा नितिन के तौर पर हुई है।

उन्होंने कहा कि भारती और नितिन दो पहिया वाहन से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी स्मार्ट सिटी के पास आगरा की ओर आ रहे एक टैंकर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों दोस्तों की मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार और बमरौली कटारा चौकी प्रभारी शिव शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इस संबंध में डौकी थाने के निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ लिखित तहरीर दी है और पुलिस टैंकर की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two friends riding a scooter died in a collision with a tanker in Agra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे