तिहाड़ जेल मांगेगी निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए UP से दो जल्लाद

By भाषा | Published: January 8, 2020 07:07 PM2020-01-08T19:07:57+5:302020-01-08T19:08:46+5:30

पिछले महीने दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी होने से पहले तिहाड़ के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश जेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर मेरठ से एक जल्लाद भेजने की मांग की थी। 

Two executioners will demand from UP to hang the culprits of Nirbhaya case | तिहाड़ जेल मांगेगी निर्भया मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए UP से दो जल्लाद

File Photo

Highlightsवर्ष 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल उत्तर प्रदेश से दो जल्लाद उपलब्ध कराने की मांग करेगी। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दोषियों-मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया।

वर्ष 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के दोषियों को फांसी देने के लिए तिहाड़ जेल उत्तर प्रदेश से दो जल्लाद उपलब्ध कराने की मांग करेगी। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘‘काफी संभावना है कि हम गुरुवार को उत्तर प्रदेश जेल प्राधिकरण को पत्र लिखेंगे और उपलब्धता के आधार पर दो जल्लादों की सेवा उपलब्ध कराने का आग्रह करेंगे।’’ 

अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने दोषियों के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी होने से पहले तिहाड़ के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश जेल प्राधिकरण को पत्र लिखकर मेरठ से एक जल्लाद भेजने की मांग की थी। 

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को दोषियों-मुकेश (32), पवन गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) के खिलाफ मृत्यु वारंट जारी किया और उन्हें 22 जनवरी को सुबह सात बजे फांसी पर लटकाने का आदेश दिया।

Web Title: Two executioners will demand from UP to hang the culprits of Nirbhaya case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे