कोविड टीके के लिए स्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो धरे गए
By भाषा | Updated: May 22, 2021 00:03 IST2021-05-22T00:03:54+5:302021-05-22T00:03:54+5:30

कोविड टीके के लिए स्लॉट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो धरे गए
नयी दिल्ली, 21 मई दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्लॉट दिलाने के वास्ते सरकार की जाली वेबसाइट बना कर लोगों को ठगने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि एक आरोपी शेखर पेरियार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया गया जबकि दूसरे आरोपी अशोक सिंह को उत्तराखंड से बंदी बनाया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जैसी जाली वेबसाइट बनाई और वे चार से छह हजार रुपये में कोविड-19 टीके के लिए स्लॉट देने के पेशकश कर रहे थे।
इस बीच, पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में हुई मां बेटे की हत्या और लूटपाट के मामले में शुक्रवार को एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल के तौर पर हुई है और उसने बुधवार रात को पीड़ितों के घर पर पूजा आयोजन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।