बाराबंकी में दो श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मौत

By भाषा | Updated: August 2, 2021 23:16 IST2021-08-02T23:16:34+5:302021-08-02T23:16:34+5:30

Two devotees died due to drowning in the pond in Barabanki | बाराबंकी में दो श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मौत

बाराबंकी में दो श्रद्धालुओं की तालाब में डूबने से मौत

बाराबंकी (उप्र) दो अगस्त बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सावन के दूसरे सोमवार पर लोधेश्वर महादेव का दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की वहां तालाब में डूबने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार दोनों की पहचान क्रमश: जिला सीतापुर जिले के महमूदाबाद के 26 वर्षीय विशाल निवासी एवं बाराबंकी के फतेहपुर के जितेंद्र (28) के रूप में की गई है। पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गयी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार दुबे ने बताया कि गोताखोरों की मदद से दोनो युवक के शवों को तालाब से बाहर निकाला गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मंदिर में इस बार दर्शन पर रोक लगाई गई थी लेकिन इसके बावजूद यहां उमड़ी भारी भीड़ के चलते पुलिस को कई बार बल प्रयोग करना पड़ा। पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप ने लोधेश्वर महादेवा में दो श्रद्धालुओं की डूब कर मरने की घटना पर दुख प्रकट करते इसे अधिकारियों की लापरवाही का नतीजा बताया है।

गोप ने कहा कि जब महादेवा में श्रद्धालुओं के आने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस को पहले सोमवार में हो गई थी तो उसे तालाब सहित पूरे महादेवा में सुरक्षा इंतजाम करने चाहिए थे लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two devotees died due to drowning in the pond in Barabanki

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे