उत्तराखंड में दो मृत तेंदुए मिले
By भाषा | Updated: March 13, 2021 23:17 IST2021-03-13T23:17:50+5:302021-03-13T23:17:50+5:30

उत्तराखंड में दो मृत तेंदुए मिले
पिथौरागढ़, 13 मार्च उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के जंगलों में दो मृत तेंदुए मिले हैं ।
पिथौरागढ़ के वन रेंज अधिकारी दिनेश जोशी ने बताया कि पांच वर्षीय मृत तेंदुआ पिथौरागढ़ वन रेंज के तहत गैना गांव के जंगलों में मिला । उन्होंने बताया कि यह शव 10 दिन पुराना है और पोस्टमार्टम से पता चला है कि उसकी मौत भूख से हुई है ।
एक अन्य मामले में चंपावत वन प्रभाग की पाटी रेंज में गार्सलेक के जंगलों से 10 माह की मादा तेंदुए का शव बरामद हुआ है ।
चंपावत वन प्रभाग के एक अधिकारी मनोहर सिंह सेमिया ने बताया कि मादा तेंदुए की मौत जंगल में किसी अन्य तेंदुए के साथ संघर्ष में हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।