ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत
By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:27 IST2021-03-05T22:27:35+5:302021-03-05T22:27:35+5:30

ट्रक और बोलेरो की टक्कर में दो लोगों की मौत
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), पांच मार्च जिले के म्योरपुर थाना क्षेत्र के मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर कटबंधवा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम मिनी ट्रक और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मध्यप्रदेश के बैढन निवासी 40 वर्षीय देवेंद्र चंद्रवंशी अपनी पत्नी रीति (38), पुत्री रिया (18) पुत्र अंश (6) व आदित्य (12) के साथ एक बोलेरो में सवार होकर एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हनुमंता नगर झारखंड जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार शाम छह बजे जैसे ही मुर्धवा बीजपुर मार्ग पर कटबंधवा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही मिनी ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलोरो के चालक रमेश यादव (35) समेत सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ डीके चतुर्वेदी ने देवेंद्र चंद्रवंशी तथा चालक रमेश यादव को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में दो की मौत हो गई है जबकि अन्य को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।