नयी दिल्ली, 10 नवंबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासन के सरकारी संस्थानों को मजबूत करने पर दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे।
कार्मिक मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर के प्रशिक्षण संस्थानों को एक मंच पर लाना है ताकि जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए भविष्य के जन समाधानों के लिए प्रशासन में उभरती आवश्यकताओं को साझा किया जा सके और निरंतर क्षमता निर्माण के लिए प्रशासनिक संस्थानों के बीच तालमेल लाया जा सके जिसका उद्देश्य मिशन कर्मयोगी के तहत जताया गया है।
अर्द्ध-वर्चुअल माध्यम से होने वाले इस सम्मेलन में सभी प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान/केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी, प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के सचिव संजय सिंह और क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष आदिल जैनुलभाई भी सम्मेलन के शुरुआती सत्र को संबोधित करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।