सुलतानपुर में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक युवक घायल

By भाषा | Updated: November 29, 2021 11:41 IST2021-11-29T11:41:47+5:302021-11-29T11:41:47+5:30

Two cousins died in a road accident in Sultanpur, a young man injured | सुलतानपुर में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक युवक घायल

सुलतानपुर में सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत, एक युवक घायल

सुलतानपुर (उप्र) 29 नवम्बर सुलतानपुर जिले में रविवार रात ट्रक की चपेट में आने से दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया है।

थाना प्रभारी (धम्मौर) सुनील पांडेय ने सोमवार को बताया कि रविवार की रात्रि एक मोटरसाइकिल से तीन लोग किसी वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद घर लौट रहे थे तभी धम्मौर थाना क्षेत्र के निगोलिया गांव के पास मोटरसाइकिल एक नील गाय से टकरा गई। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अमेठा गांव निवासी राहुल यादव (22) और सूर्य लाल यादव (25) सड़क पर गिर पड़े, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मोटरसाइकिल चला रहा तीसरा युवक खाई में जा गिरा।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में दोनों मौसेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two cousins died in a road accident in Sultanpur, a young man injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे