दुष्कर्म के दो दोषियों को 10-10 साल की कैद

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:16 IST2021-03-18T20:16:21+5:302021-03-18T20:16:21+5:30

Two convicts of misdemeanor imprisoned for 10 years each | दुष्कर्म के दो दोषियों को 10-10 साल की कैद

दुष्कर्म के दो दोषियों को 10-10 साल की कैद

हापुड़, 18 मार्च उत्तर प्रदेश में हापुड़ की एक विशेष अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने के जुर्म में दो व्यक्तियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सज़ा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश/विशेष न्यायधीश (पोक्सो) वीना नारायण ने दोषी धीरज व जगवीर पर 17-17 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

विशेष लोक अभियोजक (पोक्सो) हरेंद्र त्यागी ने बताया कि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि पांच जुलाई 2015 को उसकी 15 वर्षीय पुत्री का धीरज व जगवीर ने अपहरण कर लिया है और दोनों ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है।

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की और अदालत में आरोप पत्र दायर किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two convicts of misdemeanor imprisoned for 10 years each

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे