कांग्रेस के दो सांसदों, तीन मंत्रियों ने फरीदकोट गोलीकांड मामले में न्याय में देरी पर चिंता जतायी

By भाषा | Updated: May 11, 2021 00:44 IST2021-05-11T00:44:22+5:302021-05-11T00:44:22+5:30

Two Congress MPs, three Ministers expressed concern over the delay in justice in the Faridkot firing case | कांग्रेस के दो सांसदों, तीन मंत्रियों ने फरीदकोट गोलीकांड मामले में न्याय में देरी पर चिंता जतायी

कांग्रेस के दो सांसदों, तीन मंत्रियों ने फरीदकोट गोलीकांड मामले में न्याय में देरी पर चिंता जतायी

चंडीगढ़, 10 मई पंजाब सरकार के तीन मंत्रियों और दो कांग्रेसी सांसदों ने सोमवार को यहां एक बैठक की और वर्ष 2015 में फरीदकोट में बेअदबी और उसके बाद हुई पुलिस गोलीबारी की घटना में न्याय में कथित देरी को लेकर चिंता जतायी।

सूत्रों ने कहा कि समझा जाता है कि इन कांग्रेसी नेताओं ने वर्ष 2015 में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी और पुलिस गोलीबारी के साजिशकर्ताओं के खिलाफ जल्द कार्रवाई किए जाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा और रवनीत सिंह बिट्टू के अलावा राज्य सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, चरणजीत सिंह चन्नी और गुरप्रीत सिंह कांगर शामिल रहे।

सूत्रों ने बताया कि बाद में रंधावा ने विधायकों--राजकुमार वेरका और रणदीप सिंह नाभा से भी मुलाकात की।

कुछ दिन पहले भी रंधावा, चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी एक बैठक की थी।

विधानसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा होने के चलते कई कांग्रेसी विधायक चाहते हैं कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पिछले चुनाव के दौरान 2015 के बेअदबी और पुलिस गोलीबारी मामले में कार्रवाई के वादे को पूरा करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Congress MPs, three Ministers expressed concern over the delay in justice in the Faridkot firing case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे