ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे दो बच्चों की जलने से मौत,एक गंभीर

By भाषा | Updated: December 24, 2021 16:03 IST2021-12-24T16:03:16+5:302021-12-24T16:03:16+5:30

Two children who were heating the fire to avoid the cold, died of burns, one serious | ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे दो बच्चों की जलने से मौत,एक गंभीर

ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे दो बच्चों की जलने से मौत,एक गंभीर

नोएडा (उप्र),24 दिसंबर नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव में ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे बच्चों के कपड़ों में आग लगने से दो बच्चों की मौत हो गई,जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गेझा गांव में रहने वाले शेर सिंह ने थाना फेस-2 पुलिस को सूचना दी, कि उनकी दो वर्षीय पोती तथा उनके किराएदार की छह वर्षीय बेटी और आठ वर्षीय बेटा बीती रात को घर पर एक तसले में जलाई गई आग ताप रहे थे।

उन्होंने बताया कि दी गई जानकारी के अनुसार अचानक बच्चों के कपड़ों में आग लग गई,जिससे बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। चीख पुकार सुनकर बच्चों की मां वहां पहुंची लेकिन वह आग नहीं बुझा सकीं।

उन्होंने बताया कि तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दो वर्षीय बच्ची की देर रात को और छह वर्षीय बच्ची की शुक्रवार सुबह मौत हो गई,वहीं तीसरे बच्चे की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two children who were heating the fire to avoid the cold, died of burns, one serious

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे