चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ वोट डालने वाले भाजपा के दो पार्षद निष्कासित

By भाषा | Updated: July 11, 2021 00:22 IST2021-07-11T00:22:18+5:302021-07-11T00:22:18+5:30

Two BJP councilors who cast their vote against the party candidate in the election were expelled | चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ वोट डालने वाले भाजपा के दो पार्षद निष्कासित

चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ वोट डालने वाले भाजपा के दो पार्षद निष्कासित

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के जोनल चेयरमैन पद के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने वाले दो पार्षदों को शनिवार को पार्टी से बाहर निकाल दिया।

भाजपा द्वारा जारी बयान के अनुसार, एनडीएमसी के नरेला जोन के चेयरमैन पद के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की हार के लिए ‘‘जिम्मेदार’’ ज्योति रचोया (नांगलोई पार्षद) और सविता खत्री (नरेला पार्षद) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

छह जून को हुए चुनाव में रचोया मतदान के दौरान अनुपस्थित थीं जबकि खत्री ने पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं दिया था। दोनों को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटों के भीतर जवाब देने को कहा था।

बयान के अनुसार, उनके जवाब ‘संतोषजनक’ नहीं थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाला गया। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नरेला जोन चेयरमैन पद का चुनाव आप पार्षद राम नारायण ने जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two BJP councilors who cast their vote against the party candidate in the election were expelled

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे