मुंबई में 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 6, 2021 17:06 IST2021-10-06T17:06:25+5:302021-10-06T17:06:25+5:30

Two arrested with heroin worth Rs 15 crore in Mumbai | मुंबई में 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

मुंबई में 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

मुंबई, छह अक्टूबर मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने यहां डोंगरी इलाके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी राजस्थान के निवासी हैं और वे शहर में अपने ग्राहकों को प्रतिबंधित मादक पदार्थ बेचने आए थे। अधिकारी ने कहा की गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस के अपराध शाखा की एएनसी ने दोनों आरोपियों को दक्षिण मुंबई के डोंगरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान, एएनसी के दल को आरोपियों के पास से लगभग सात किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested with heroin worth Rs 15 crore in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे