हापुड़ में 1.71 लाख मूल्य के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 13, 2020 18:34 IST2020-12-13T18:34:09+5:302020-12-13T18:34:09+5:30

Two arrested with fake notes worth 1.71 lakh in Hapur | हापुड़ में 1.71 लाख मूल्य के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

हापुड़ में 1.71 लाख मूल्य के नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार

हापुड़ (उप्र), 13 दिसंबर जिले के सिंभावली थाने की पुलिस ने नकली नोट छाप कर चलाने वाले गिरोह के कथित दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1.71 लाख रुपये मूल्य के 500,200 व 100 की नकली मुद्रा, नोट छापने की मशीन और बाइक बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सिंभावली थाने के प्रभारी राहुल चौधरी ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर ढाना रोड पर अंकुर सोनी पनीर की दुकान के सामने से नकली नोट बनाकर चलाने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को एक लाख 71 हजार 100 रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर नकली नोट छापने के उपकरण व बाइक बरामद किये।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान अशोक उर्फ बिट्टू निवासी गाजियाबाद और प्रशांत उर्फ विराट निवासी त्रिशूर, केरल के तौर पर की गई है।

एसपी ने बताया कि दोनों आरोपी पिलखुआ में किराए के मकान में रह रहे थे और अशोक पहले भी लूट एवं चोरी के मामले में जेल जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोट छापकर उन्हें भीड़-भाड़ वाले बाजार में छोटे-छोटे दुकानों पर चलाते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested with fake notes worth 1.71 lakh in Hapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे