पलामू में आभूषण दुकान में हुई लूट के मामले में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 19, 2020 00:14 IST2020-12-19T00:14:43+5:302020-12-19T00:14:43+5:30

Two arrested in robbery case in jewelery shop in Palamu | पलामू में आभूषण दुकान में हुई लूट के मामले में दो गिरफ्तार

पलामू में आभूषण दुकान में हुई लूट के मामले में दो गिरफ्तार

मेदिनीनगर, 18 दिसम्बर पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस दल ने आभूषण की दुकान में दो माह पूर्व हुई लूट के मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।

सहायक पुलिस अधीक्षक एवं मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के विजय शंकर ने बताया कि गत बीस सितम्बर को मेदिनीनगर के सहाय मार्केट स्थित एक दुकान में धावा बोल कर आपराधिक तत्व लगभग बीस लाख रुपये मूल्य के गहने नकदी आदि लूट कर फरार हो गये थे। उसी कङी में यह दूसरी गिरफ्तारी है।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व चार लुटेरों को चार लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं रुपये समेत गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में कुल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

उन्होंने बताया कि आज पकड़े गए अपराधियों के नाम कन्हाई मिस्त्री (34) और रमेश राम (29) है ।

उन्होंने बताया कि लूट में इस्तेमाल एक मोबाइल भी इनके पास से बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कन्हाई मिस्त्री हत्या एवं फिरौती के मामले में पहले भी जेल जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested in robbery case in jewelery shop in Palamu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे