महाराष्ट्र में 1.10 लाख रुपये की चॉकलेट के साथ टेंपो चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:34 IST2021-08-13T20:34:21+5:302021-08-13T20:34:21+5:30

महाराष्ट्र में 1.10 लाख रुपये की चॉकलेट के साथ टेंपो चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार
ठाणे, 13 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी से चॉकलेट रखे एक टेंपो की चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त प्रशांत ढोले ने बताया कि आठ अगस्त को पूर्णा इलाके में एक गोदाम के पास से चॉकलेट के साथ खड़ा टेंपो चोरी हो गया था।
उन्होंने बताया, "एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को मालेगांव से, जबकि दूसरे को भिवंडी से पकड़ा गया। इन चॉकलेट की कीमत1.10 लाख रुपये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।