टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 10, 2021 18:12 IST2021-09-10T18:12:25+5:302021-09-10T18:12:25+5:30

Two arrested for pasting objectionable poster against Tikait | टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

टिकैत के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर चस्पा करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बहराइच (उप्र) 10 सितंबर बहराइच जिले की पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत को जूतों से मारने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने व अभद्र भाषा वाले पोस्टर चस्पा करने के आरोप में एक किसान संगठन के नेता व प्रिंटिंग प्रेस मालिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी स्थानों पर चस्पा पोस्टर भी हटवा दिए हैं।

बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, "संबंधित पोस्टर प्रकरण की जांच से पता लगा कि बहराइच जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र निवासी लव विक्रम सिंह उर्फ जयनू ठाकुर नामक युवक ने आक्रोश में आकर शहर के अमन गुप्ता की प्रिंटिंग प्रेस से करीब 50 पोस्टर छपवा कर बृहस्पतिवार को शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर चस्पा दिए थे। पुलिस ने जयनू ठाकुर और अमन गुप्ता को बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया और इनके खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त जयनू ठाकुर के बताए सभी स्थानों पर से चस्पा पोस्टर पुलिस ने हटा दिए हैं। इसे लेकर शहर व जिले में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।"

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के विरोध में जारी आंदोलन में किसान नेता राकेश टिकैत प्रमुख भूमिका निभा रहे रहे हैं। किसान कर्ज मुक्त अभियान संगठन के तथाकथित राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से बृहस्पतिवार शाम बहराइच के दर्जनों स्थानों पर राकेश टिकैत के फोटो वाले पोस्टर दीवारों पर चस्पे हुए थे। पोस्टर में कथित असंसदीय और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया था।

पोस्टर के चस्पा होते ही पुलिस ने सक्रिय होकर जांच शुरू कर दी और इस बीच अपुष्ट सूचना पर पुलिस ने जल्दबाजी में महारानी पद्मावती यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवानी ठाकुर को हिरासत में ले लिया, लेकिन तथ्यों का पता चलते ही भवानी ठाकुर को पुलिस ने छोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for pasting objectionable poster against Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे