सोनीपत (हरियाणा), 22 नवम्बर सोनीपत जिले के थाना कुण्डली की पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने एवं जान से मारने की धमकी देने के आरापे में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी भूपेन्द्र एवं रमेश अरैइया बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस प्रवक्ता जगजीत सिंह ने बताया कि महिला ने 10 नवम्बर को कुंडली थाने में शिकायत दी थी कि भूपेन्द्र, रमेश, दर्शन एवं रामसिंह ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी दी है।
सिंह के अनुसार घटना मे संलिप्त आरोपियों भूपेन्द्र एवं रमेश को गिरफतार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय में पेशकर उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी गिरफतार कर लिया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।