दिल्ली के व्यापारी से 30 लाख रुपये की वसूली के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:24 IST2021-01-05T18:24:49+5:302021-01-05T18:24:49+5:30

दिल्ली के व्यापारी से 30 लाख रुपये की वसूली के प्रयास के आरोप में दो गिरफ्तार
नयी दिल्ली, पांच जनवरी दिल्ली के व्यापारी से 30 लाख रुपये की वसूली के प्रयास के आरोप में मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी पूर्व में इसी व्यापारी की फैक्टरी में हुए निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर कार्य कर चुके थे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को उनके जिले के पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने 31 दिसंबर को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन थाने में रंगदारी मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि व्यापारी ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से एसएमएस भेजकर 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। साथ ही पैसे नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) विजयंत आर्य ने बताया कि तकनीकी सर्विलांस में फोन नंबर की लोकेशन टीकमगढ़ जिले की पाई गई।
उन्होंने कहा, '' पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपराध में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। साथ ही खुलासा किया कि वे शिकायतकर्ता की फैक्टरी में हुए निर्माण कार्य में मजदूर के तौर पर काम कर चुके थे। दोनों ने गांव जाकर एक सिम कार्ड का इंतजाम किया और रंगदारी के लिए संदेश भेजे।''
अधिकारी ने बताया कि अपराध में इस्तेमाल होने वाला मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।