खनन माफिया की ओर से पुलिस पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:28 IST2021-11-26T20:28:13+5:302021-11-26T20:28:13+5:30

Two arrested for attacking police by mining mafia | खनन माफिया की ओर से पुलिस पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार

खनन माफिया की ओर से पुलिस पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार

फरीदाबाद, 26 नवंबर हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने खनन माफिया द्वारा पुलिस पर हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उदयवीर उर्फ हुड्डी तथा चन्नी के तौर पर की गई है। दोनों उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के इकोटेक थानाक्षेत्र के निवासी हैं।

गौरतलब है कि नवम्बर 2019 में तिगांव थाना की पुलिस मंझावली में गश्त लगा रही थी। तभी गश्ती दल को सूचना मिली कि आधे दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में यमुना से अवैध खनन कर रेत भरी जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉलियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू की, तभी उत्तरप्रदेश के नजदीकी गांव से आए करीब एक दर्जन लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया।

पुलिस ने अबतक मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।अपराध शाखा ऊंचागांव ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है अनपर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित था। दोनों को घरबरा गांव से गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two arrested for attacking police by mining mafia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे