गोवा की महिला को धोखा देने के आरोप में दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 13, 2021 16:45 IST2021-01-13T16:45:43+5:302021-01-13T16:45:43+5:30

Two African citizens arrested from Delhi for cheating Goa woman | गोवा की महिला को धोखा देने के आरोप में दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

गोवा की महिला को धोखा देने के आरोप में दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिक गिरफ्तार

पणजी, 13 जनवरी गोवा पुलिस ने एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से संपर्क करने के बाद एक महिला से 37 लाख रुपये ठगने के आरोप में नयी दिल्ली से दो अफ्रीकी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गोवा की एक महिला द्वारा स्थानीय साइबर अपराध प्रकोष्ठ में ठगी की शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सुपा सेबेस्टियन (कैमरून) और सेनेहॉउन फ्रैंक (आइवरी कोस्ट) को मंगलवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) शोभित सक्सेना ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपियों ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल के जरिए महिला के साथ संपर्क कर उसे लालच दिया।

उन्होंने कहा, "आरोपियों में से एक ने खुद को विदेश में काम करने वाला डॉक्टर बताया और उन महंगे उपहारों के लिए सीमा शुल्क के बहाने पैसे जमा कराने के लिए राजी किया, जो वह उसे भेजना चाहता था।"

अधिकारी ने बताया कि उनके काम करने के तरीके की विस्तृत जांच से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई, जो अपना धंधा राष्ट्रीय राजधानी से चला रहे थे।

उन्होंने बताया कि दक्षिण दिल्ली पुलिस की मदद से स्थानीय साइबर अपराध प्रकोष्ठ की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस उन्हें गोवा लाने की तैयारी में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two African citizens arrested from Delhi for cheating Goa woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे