पंचायत सदस्य पद उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दारोगा निलंबित

By भाषा | Updated: April 27, 2021 12:43 IST2021-04-27T12:43:14+5:302021-04-27T12:43:14+5:30

Two accused arrested in murder case of relative of Panchayat member post candidate, constable suspended | पंचायत सदस्य पद उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दारोगा निलंबित

पंचायत सदस्य पद उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, दारोगा निलंबित

बलिया (उप्र), 27 अप्रैल बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के दूबे छाप गांव में सोमवार शाम भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि लापरवाही बरतने आरोप में एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने मंगलवार को बताया, ‘‘सहतवार थाना क्षेत्र के दूबे छाप ग्राम में सोमवार शाम घनश्याम मिश्र (52) की हत्या कर दी गई। घनश्याम मिश्र जिला पंचायत वार्ड नम्बर आठ के सदस्य पद के उम्मीदवार भाजपा समर्थित विनय कुमार मिश्र के समधी हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि मिश्र की शिकायत पर मंगलवार को सहतवार थाना में 19 व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने शिकायत के हवाले से बताया कि सोमवार शाम घनश्याम मिश्र दूबे छाप ग्राम से मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे तभी उन पर लाठी डंडे, भाला व चाकू आदि से हमला किया गया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घनश्याम मिश्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मामले में पुलिस ने दो आरोपियों चंदन सैनी व दीपक सैनी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में उप निरीक्षक (दारोगा) सूर्य नाथ यादव को निलंबित कर दिया है। शिकायत में घटना के कारणों का उल्लेख नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two accused arrested in murder case of relative of Panchayat member post candidate, constable suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे