प्रसार भारती सीईओ, किसान मोर्चा समेत कई अकाउंट पर ट्विटर ने लगाई रोक, सफाई में कही यह बात

By अमित कुमार | Updated: February 1, 2021 17:33 IST2021-02-01T17:32:49+5:302021-02-01T17:33:53+5:30

ट्विटर ने इन सभी अकाउंट पर प्रतिबंध लगाते हुए लिखा है कि लीगल एक्शन की मांग के बाद आपके अकाउंट पर रोक लगाई गई है।

Twitter block accounts tweeting on farmer protests withholds Kishan Ekta and other accounts | प्रसार भारती सीईओ, किसान मोर्चा समेत कई अकाउंट पर ट्विटर ने लगाई रोक, सफाई में कही यह बात

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसोमवार को ट्विटर ने कुछ ट्विटर हैंडल्स पर कार्रवाई करते हुए रोक लगा दी है। लगातार किसानों के समर्थन में इन सभी अकाउंट्स से हो रहे थे ट्वीट।आप विधायक जरनैल सिंह के ट्विटर अकाउंट पर भी रोक लगाई गई है।

देश में मौजूदा समय में किसान आंदोलन चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले कुछ समय से कई पत्रकार और टीवी चैनल इसकी कवरेज लगातार कर रहे हैं। कई पत्रकारों और न्यूज पोर्टल्स के खिलाफ एफआईआर के बाद अब कई ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने की बात सामने आ रही है। किसान आंदोलन से जुड़े कई एक्टिविस्ट के अलावा कई और लोगों के अकाउंट पर रोक लगा दी गई है। 

ट्विटर ने कई ट्विटर एकाउंट को विदहेल्ड किया है, यानी रोक लगाई है। इन अकाउंट्स में पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर वेंपति का नाम भी शामिल हैं। इसके अलावा एक्टर सुशांत सिंह, वामपंथी नेता, पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम, द कारवां मैगजीन का अकाउंट और किसान एकता मोर्चा का ट्विटर अकाउंट भी विदहेल्ड किया गया है।

इस वजह से ट्विटर करता है अकाउंट बंद 

किसी भी अकाउंट को ट्विटर की ओर से तभी बंद किया जाता है, जब उसे लेकर वैध कानूनी डिमांड हो। लेकिन इतने सारे अकाउंट पर रोक लगाने के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आ सकी है। हालांकि, ट्विटर ने इस पर कहा है कि अगर किसी ऑथोराइज्ड एंटिटी से रिक्वेस्ट आती है तो 'कुछ कंटेंट को एक्सेस करने पर रोक लगाना जरूरी हो जाता है। 

किसान आंदोलन के संबंधित ट्वीट किए जा रहे अकाउंट पर लगाई गई रोक

ट्विटर अपनी सेवाओं को हर जगह लोगों को उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। अगर उन्हें किसी ऑथोराइज्ड ऑथोरिटी से वैलिड रिक्वेस्ट मिलती है तो वो किसी ऑथोराइज्ड ऑथोरिटी से वैलिड रिक्वेस्ट मिलने पर कुछ कंटेट पर रोक लगा देते हैं। हालांकि अभी तक कुल कितने अकाउंट पर रोक लगाई गई है यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिन अकाउंट्स से किसान आंदोलन के संबंधित ट्वीट किए जा रहे थे उन पर ट्विटर ने रोक लगा दी है।

Web Title: Twitter block accounts tweeting on farmer protests withholds Kishan Ekta and other accounts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे