यूपीएससी प्रतिभागियों पर बेस्ड 'टीवीएफ एस्पिरेंट्स' फंसी मुश्किलों में, डार्क हार्स के राइटर ने लगाया कहानी चोरी का आरोप

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 22, 2021 09:51 IST2021-05-22T09:51:57+5:302021-05-22T09:51:57+5:30

टीवीएफ की नयी सीरिज पर डार्क हॉर्स के लेखक ने उनकी कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है । साथ ही उन्होंने कहा कि सीरिज के डायरेक्टर से भी उनकी बात हुई थी ।

tvf aspirants in controversy writer nilotpal mrinal accused of stealing the story of dark horse | यूपीएससी प्रतिभागियों पर बेस्ड 'टीवीएफ एस्पिरेंट्स' फंसी मुश्किलों में, डार्क हार्स के राइटर ने लगाया कहानी चोरी का आरोप

नीलोत्पल मृणाल - फेसबुक

Highlightsटीवीएफ की नयी सीरिज 'एस्पिरेंट्स' पर लेखक ने लगाया कहानी चोरी करने का आरोपडार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल ने फेसबुक पोस्ट लिखकर बताया कि यह उनकी कहानी है लेखक ने कहा कहानी का 30 प्रतिशत भाग उनकी बुक का है

मुंबई : 'टीवीएफ एस्पिरेंट्स' सीरिज दर्शकों को काफी पसंद आई है । यूपीएससी प्रतिभागियों पर आधारित कहानी युवा वर्ग को काफी पसंद आ रही है । इस सीरिज में एक आम इंसान के बड़े सपने और उसके संघर्ष को बखूबी दिखाया गया है । इसके अलावा राजेंद्र नगर के छोटे से रूम में आईएएस बनने की जंग को हर एक यूपीएससी प्रतिभागी को अपनी सी लगती है लेकिन अब इस सीरिज को लेकर एक विवाद सामने आया है । इस सीरिज पर एक राइटर की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है । 

लेखक ने लगाया उनकी कहानी चोरी करने का आरोप

एक तरह जहां यह सीरिज लोगों के दिलों में घर कर गई है , वहीं दूसरी तरफ हिंदी के लोकप्रिय लेखक नीलोत्पल मृणाल ने टीवीएफ एस्पिरेंट्स पर उनकी किताब डार्क हार्स की कहानी चोरी करने का आरोप लगाया है । उनके इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया है ।  नीलेत्पल मृणाल का कहना है कि सीरिज में उनकी कहानी का इस्तेमाल किया गया है औऱ उन्हें क्रेडिट भी नहीं दिया गया  । 

नीलोत्पल ने कहा 30 प्रतिशत भाग उनकी किताब का

डीएनए की खबर के अनुसार, हिंदी में एक लंबे पोस्ट में नीलोत्पल ने कहा कि टीवीएफ की नई सीरिज एस्पिरेंट्स उनकी 2015 में आई किताब पर आधारित है । नीलोत्पल ने आगे कहा कि वह सीरिज के डायरेक्टर अरूणभ कुमार से मिले थे और उनका सुझाव दिया था कि उनकी किताब 'डार्क हॉर्स' पर आधारित वेब सीरिज बनाई जा सकती है । उन्होंने लिखा था कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही थी । नीलोत्पल ने अपनी पोस्ट में कहा कि सैद्धांतिक रूप से एस्पिरेंट्स सीरिज का 30 प्रतिशत भाग उनकी किताब पर आधारित है लेकिन मुंबई में बैठे लोगों के लिए यह चिंता का विषय नहीं था ।

 आपको बताते दें कि लेखक को 'डार्क हॉर्स' के लिए 2016 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया । ऐसे में अब वह टीवीएफ के खिलाफ कानूनी कदम उठा सकते है । कहा जा रहा है कि लेखक को भी सीरिज देखने के बाद ही सच्चाई का पता लगा था । इसपर उनके फैंस ने भी टीवीएफ पर नाराजगी जताई है और नीलोत्पल का समर्थन किया है ।

Web Title: tvf aspirants in controversy writer nilotpal mrinal accused of stealing the story of dark horse

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे