टीवी अभिनेता मंदार चांदवड़कर कोरोना वायरस से संक्रमित

By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:29 IST2021-03-20T20:29:39+5:302021-03-20T20:29:39+5:30

TV actor Mandar Chandwadkar infected with Corona virus | टीवी अभिनेता मंदार चांदवड़कर कोरोना वायरस से संक्रमित

टीवी अभिनेता मंदार चांदवड़कर कोरोना वायरस से संक्रमित

मुंबई, 20 मार्च अभिनेता मंदार चांदवड़कर ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। अभिनेता टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भिड़े का किरदार निभाने की वजह से मशूहर हैं।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेता ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और वह स्वस्थ हैं तथा पृथकवास में रह रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खुद को घर में पृथकवास में रखा है। डॉक्टरों की सलाह और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के नियमों का पालन कर रहा हूं।’’

अभिनेता ने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करनेवाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और सभी लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी और कोविड-19 संबंधी सभी अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, ‘‘आप सभी लोग अपना ध्यान रखें, कृपया मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करें। मुझ में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और जल्द ही काम शुरू कर दूंगा…आप अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’’

मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,062 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,55,897 हो गई। वहीं, 10 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 11,565 हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TV actor Mandar Chandwadkar infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे