तमिलनाडुः AIADMK से बागी टीटीवी दिनाकरन ने बनाई नई पार्टी, झंडे पर 'अम्मा' की तस्वीर

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 15, 2018 12:15 PM2018-03-15T12:15:31+5:302018-03-15T12:15:31+5:30

दिनाकरन की नई पार्टी के झंडे में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर लगाई गई है। झंडे की काली, सफेद और लाल पट्टियों के बीच अम्मा की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगी हुई है।

TTV Dhinakaran launched new party Amma Makkal Munetra Kazhagam, know updates | तमिलनाडुः AIADMK से बागी टीटीवी दिनाकरन ने बनाई नई पार्टी, झंडे पर 'अम्मा' की तस्वीर

तमिलनाडुः AIADMK से बागी टीटीवी दिनाकरन ने बनाई नई पार्टी, झंडे पर 'अम्मा' की तस्वीर

तमिलनाडु में टीटीवी दिनाकरन ने भी नई पार्टी की घोषणा कर दी है। प्रदेश की राजनीति में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच गुरुवार को पार्टी का उद्घाटन किया गया। पार्टी का नाम 'अम्मा मक्कल मुनेत्र कज़गम' है। दिनाकरन की नई पार्टी के झंडे में तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की तस्वीर लगाई गई है। झंडे की काली, सफेद और लाल पट्टियों के बीच अम्मा की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लगी हुई है।

आईएडीएमके बागी नेता दिनाकरन ने पार्टी लॉन्च करने के मौके पर ओपीएस और ईपीएस गुटों पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इन दोनों धड़ों ने एआईडीएमके को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम नई पार्टी के नाम और झंडे के साथ आगामी चुनाव में जाएंगे और जीतेंगे। जयललिता की मृत्यु के बाद आर के नगर उपचुनाव में दिनाकरन निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर उतरे थे और 'कुकर' चुनाव निशान के साथ जीत दर्ज की थी।

दिनाकरन ने पार्टी लॉन्च करने के बाद कहा कि हम दो पत्तियों वाले चुनाव निशान को लेने की कोशिश करेंगे। जब तक वह चुनाव निशान नहीं मिल जाता उसकी जगह पर 'कुकर' चुनाव निशान का इस्तेमाल करेंगे।

यह भी पढ़ेंः- कमल हासन अपनी राजनैतिक पार्टी का नाम रखा 'मक्काल नीधि मैय्यम', क्या है इसका हिन्दी मतलब


इससे पहले अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने भी हाल ही में अपनी नई पार्टी बनाई थी। कमल हासन ने अपनी राजनैतिक पार्टी का नाम 'मक्काल नीधि मैय्यम' रखा है। इसका हिन्दी मतलब है, जन न्याय केंद्र। उन्होंने मदुरै में अपनी राजनैतिक करियर की आधिकारिक शुरुआत करते हुए कहा, 'इस वक्त मैं लंबे-चौड़े भाषण देने के बजाए लोगों से सुझाव लेने के लिए जाऊंगा। बेहतर होगा कि मैं अपने काम से लोगों के बीच जाना जाऊं, बजाए कि अपने भाषणों के।'

गौरतलब है कि एआईडीएमके के बागी टीटीवी दिनाकरन गुट के विवाद में हाईकोर्ट को दखल देना पड़ा था। हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि दिनाकरन गुट को अलग नाम और चुनाव चिन्ह दिया जाए। इसके बाद आरके नगर उपचुनाव में चुनाव आयोग ने उन्हें 'कुकर' चुनाव चिन्ह दिया। 

Web Title: TTV Dhinakaran launched new party Amma Makkal Munetra Kazhagam, know updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे